वैदिक एस्ट्रोलोजी में किसी
भी शुभ या मनचाही घटना के होने में तीन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है|
पहला
उस इच्छित घटना को देने वाले
ग्रह दशाओं में कब आ रहे हैं|
दूसरा
उस घटना को ग्रहों के गोचर
से कब सपोर्ट मिल रहा है|
तीसरा
पहले और दूसरे पॉइंट से जो
टाइमिंग निकल कर आ रही है, क्या उस टाइम एंड इयर से रिलेटेड आपकी वर्षकुंडली
उसे सपोर्ट कर रही है |
यदि ऊपर के तीनों पॉइंट उस
घटना को सपोर्ट करे तो आपको रिज़ल्ट मिलना भाग्य में होता है |
अगर मान लीजिए तीनों में से
कोई फेक्टर सपोर्ट नहीं दे रहा या तीनों ही सपोर्ट नहीं दे रहे, तो
इसमें वीक रहने वाले प्लैनेट्स की रेमेडी करके लक इम्प्रूव करने से वो घटना होने
का चान्स बढ़ जाता है |
अब सरकारी नौकरी के लिए आपकी
एक्जाम डेट और उसके रिजल्ट की संभावित तारीख की टाइमिंग आप इन तीनों पॉइंट से चेक
करें | और आवश्यक लेकिन वीक प्लैनेट्स को मजबूत करें, तो आपका
सपना पूरा होने का चान्स बढ़ जाता है |
मैं यहाँ चान्स बढ़ना इसीलिए
कह रहा हूँ, क्योंकि सरकारी नौकरी मिलना लॉटरी लगने जैसा ही होता
है|
क्योंकि जिस तरह का कंपीटीशन
एक एक सरकारी वेकेंसी के लिए होता है, उसमें सफलता के लिए भाग्य का मजबूत होना बहुत जरूरी
होता है|
भाग्य की मजबूती के लिए यदि
आपकी कुंडली में पूर्व अर्जित पुण्य ज्यादा नहीं है, तो निश्चित ही आपको काफी सारी रेमेडीज़ करनी पड़ेगी | नहीं तो बार बार कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलेगी
|
यदि आप किसी ज्योतिषी से
गंभीरता से पूछना चाहते हैं, कि मुझे गवर्नमेंट जॉब कब मिलेगी तो इसका उत्तर 5
मिनट में मिलना थोड़ा कठिन है| सही कैलक्युलेशन के लिए ज्योतिषी को 15 मिनट तक का
समय लग सकता है|
आपकी कुंडली में भाग्य आपके
पूर्व और वर्तमान कर्मों का ही फल होता है| इसीलिए भाग्योदय के लिए अच्छे कर्म करते रहना जरूरी
है|
हर कुंडली में आजीविका या
व्यवसाय के योग मौजूद होते रहते हैं | और ये भी सच है कि लगभग सभी लोग कभी न कभी सरकारी
नौकरी पाने के लिए प्रयास करते हैं| जिन लोगों कि कुंडली में उनके शुभ ग्रह बलवान रूप से
शुभ योगों का निर्माण केआर रहे होते हैं, और जिनका भाग्य सही समय पर उनका साथ देता है, वो
सरकारी नौकरी पाने में सफल हो जाते हैं|
यदि आप भी सरकारी नौकरी
में अपना करीर प्लान कर रहे हैं, तो आप
ये जरूर जानने कि कोशिश करें कि कब आपका भाग्य सरकारी नौकरी के लिए आपका साथ देगा| और आप क्या रेमेडीज़ करके अपना
भाग्य मजबूत बना सकते हैं|
all comments